Deputy Commissioner issued orders to keep meat and liquor shops closed on the way around Sodhal Temple on 28 September.

डिप्टी कमिश्नर ने 28 सितम्बर को सोढल मंदिर के आसपास के रास्ते में मांस और शराब की दुकानों को बंद रखने के आदेश जारी किए


जालंधर : डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल ने श्री सिद्ध बाबा सोढल मेला के मद्देनजर 28 सितम्बर को जालंधर के शहरी क्षेत्र में कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए सोढल मंदिर परिसर के 1 किलोमीटर के दायरे में मांस और शराब की दुकानों को बंद रखने के आदेश जारी किए है। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि सोढल मेला हर वर्ष मनाया जाता है जिसमें लाखों की तादाद में भक्त बाबा जी का आशीर्वाद प्राप्त करने मंदिर में आते हैं। उन्होंने कहा कि लोगों की धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए शराब व मांस की बिक्री की दुकानों को बंद करना आवश्यक है।

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें