INDIA LIVING NEWS

Latest news
नवजोत सिंह सिद्धू के बेटे करण सिद्धू शादी के बंधन में बंधे पंजाब के सबसे महंगे Toll Plaza ने बढ़ाई लोगों की मुश्किल , आने-जाने पर भरने पड़ेंगे इतने रुपए पंजाब में सड़क हादसों में घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाने वाले को मिलेंगे 2000 रुपये, फरिश्ते योजना ह... अगर आपको भी पंजाब पुलिस के सीनियर अधिकारी का आ रहा हैं फोन तो हो जाए सावधान ! लग सकता है पिटबुल-बुलडॉग जैसे खतरनाक नस्लों के कुत्तों पर प्रतिबंध फिल्म निर्देशक फराह खान पहुंचीं अमृतसर , श्री हरमंदिर साहिब में टेका माथा पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी समेत अन्य नेताओं पर कोरोना काल में दर्ज FIR रद्द करने का आदेश फेमस क्राइम शो CID में फ्रेड्रिक्स का किरदार निभाने वाले दिनेश फडनिस का निधन मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब के सभी CP और SSP के साथ की मीटिंग, दिए कड़े आदेश जालंधर को मिले नए नगर निगम कमिश्नर व RTO, 19 IAS/PCS अधिकारियों के तबादले
Cyber fraud of Rs 1.15 lakh from a person in Punjab, new method of fraud comes to light

पंजाब में व्यक्ति से 1.15 लाख रुपये की साइबर ठगी , ठगी का नया तरीका आया सामने

गुरदासपुर : खबर है कि गुरदासपुर में एक व्यक्ति से 1.15 लाख रुपये की साइबर ठगी हुई है। पीड़ित ने पता चलने पर तुरंत बैंक के टोल फ्री नंबर पर शिकायत दी। इससे उसके 95 हजार रुपए तो वापस आ गए। फिर भी ठग उनसे 20 हजार रुपए की ठगने करने में कामयाब रहे। आपको बता दे ठग द्वारा नामी कंपनियों की वेबसाइट बना कर उस पर अपने नंबर दे दिए गए हैं। जब जरूरत पड़ने पर इन नंबरों पर कोई व्यक्ति संपर्क करता है तो साइबर ठगों के जाल में फंस जाता है।

गुरदासपुर निवासी सतिन्दरपाल सिंह बेदी ने बताया कि उनकी माता के कूरियर के जरिए विदेश जाने संबंधित जरूरी कागजात आने थे। संबंधित विभाग ने बताया कि एक सप्ताह में यह कागज अमृतसर की कूरियर कंपनी के जरिए आएंगे।

काफी दिन बीत जाने के बावजूद जब कागज नहीं आये। उन्होंने कूरियर कंपनी की वेबसाइट से गूगल के जरिए सर्च करके अमृतसर ब्रांच से संबंधित व्यक्ति का नाम लिया। फोन किया तो सुनने वाले ने उन्हें एक और नंबर दे दिया।

बेदी ने जब उक्त नंबर पर फोन किया तो उसे भरोसा दिलाया कि शाम तक उसे कूरियर मिल जाएगा। इसके साथ ही उसे एक कोड नंबर दिया गया। फोन से ही कोड डायल करने के लिए कहा गया। शायद यह कोड डायल करते ही उसका फोन हैक कर लिया। फोन रखते ही उसे पता लगा कि उसके नंबर से अटैच उसके दो विभिन्न बैंक खातों में से 95 हजार व 19 हजार 999 रुपए यानी कुल एक लाख 15 हजार रुपए निकाल लिए गए हैं।

ठगी की जानकारी होते ही तुरंत बैंक के टोल फ्री नंबर पर शिकायत करने पर उनके 95 हजार रुपए तो वापस खाते में ट्रांसफर हो गए। फिर भी 19 हजार 999 रुपए की ठगी उनके साथ हो गई। उसने पुलिस की साइबर सैल में शिकायत कर दी है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *