Video : ट्रेन गुजरने के लिए रेलवे क्रॉसिंग का फाटक बंद था, इतने में फाटक तोड़ घुसी आल्टो कार , खुद ही देखिये फिर क्या हुआ ?

You are currently viewing Video : ट्रेन गुजरने के लिए रेलवे क्रॉसिंग का फाटक बंद था, इतने में फाटक तोड़ घुसी आल्टो कार , खुद ही देखिये फिर क्या हुआ ?
Video: The gate of the railway crossing was closed for the train to pass, meanwhile an Alto car broke the gate and entered, see for yourself what happened next?

ट्रेंडिंग : कई बार जल्दी के चक्कर में लोग अक्सर हादसों के शिकार हो जाते हैं . वहीँ बहुत से लोग तो जल्दबाज़ी के चक्कर में आपनी जान गवां भी बैठते हैं. आपको बता दे रेलवे क्रॉसिंग बंद होने पर बहुत से लोग इंतज़ार नहीं करना चाहते और गाड़ी को बंद फाटक के नीचे से निकालने की कोशिश करते हैं. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो अब वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने रेलवे क्रॉसिंग के बंद फाटक को तोड़ते हुए गाड़ी को नीचे से निकाल लिया.

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि रेलवे क्रॉसिंग का फाटक बंद है. ट्रेन गुजरने ही वाली थी। लेकिन ऑल्टो कार के ड्राइवर ने गाड़ी रोकी नहीं और पहले तो उसने रेलवे लाइन पार की उसके बाद बंद फाटक के नीचे से निकाल ली. वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि जैसे ही कार रेल की पटरियां पार करती है, ट्रेन तेज़ी से गुजरती है और ड्राइवर गाड़ी रोकता नहीं बल्कि फाटक के नीचे से उसे तोड़ते हुआ आगे निकल जाता है. इस दौरान गेटमैन कार की फोटो खींचता हुआ नजर आ रहा है. सीसीटीवी फुटेज पर दर्ज जानकारी के अनुसार, यह घटना 16 सितंबर की दोपहर करीब 2.16 बजे की है. इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि ये मामला कहां का है.

इस वीडियो को एक्स पर @Bihar_se_hai नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो पर ढेरों लोगों ने कमेंट किए हैं. एक यूजर ने लिखा- इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. दूसरे ने लिखा- अच्छा किया गेटमैन ने फोटो खींच लिया. इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करके बताइए.

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें

Close Menu