पंजाब : खबर है कि भारत-कनाडा में बढ़ते तनाव के बीच कनाडा की जस्टिन ट्रूडो सरकार नर्म होती दिख रही है। भारतीय दबाव के बाद कनाडा सरकार ने खालिस्तानी मूवमेंट को भी धीरे-धीरे आवाज उठाने से रोकना शुरू किया है। कनाडा सरकार ने वहां स्थानीय गुरुद्वारों में लगे विवादित बैनर हटाने के निर्देश दिए हैं। ये वही बैनर हैं, जिन पर भारतीय उच्चायोग और अन्य सदस्यों को धमकियां दी गई थीं। हालांकि जस्टिन ट्रूडो की सरकार अपना वोट बैंक देखते हुए खुलकर खालिस्तानियों को निर्देश नहीं दे रही, लेकिन धीरे-धीरे उनकी गतिविधियों पर रोक भी लगाती जा रही है। इन आदेशों के बाद कनाडा के गुरु नानक सिख गुरुद्वारे के बाहर लगे पोस्टरों और बैनर को हटा भी दिया गया है।
नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें
Leave a Reply