कुल्हड़ पिज्जा के सहज अरोड़ा ने सोशल मीडिया अकाउंट पर रो रो कर कही ये बात

You are currently viewing कुल्हड़ पिज्जा के सहज अरोड़ा ने सोशल मीडिया अकाउंट पर रो रो कर कही ये बात
Sahaj Arora of Kulhar Pizza tearfully said this on his social media account.

जालंधर : जालंधर के मशहूर कुल्हड़ पिज्जा कपल की अश्लील वीडियो मामले को लेकर पति सहज अरोड़ा एक बार फिर से अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लाइव हुए। उन्होंने रोते हुए कहा कि जो महिला वीडियो को वायरल करने के आरोप में पकड़ी गई है वह एक ब्लॉगर के साथ मिलकर उन्हें ब्लैकमेल कर रही थी। मोबाइल पर महिला का मैसेज दिखाते हुए उन्होंने कहा कि आरोपी महिला ने उससे पैसों की डिमांड की थी, लेकिन उन्होंने महिला को पैसे देने की बजाय कानून का सहारा लिया और थाने में शिकायत की थी। इसके बाद उसने आपत्तिजनक वीडियो वायरल कर दिए।

सहज ने कहा कि उनके घर में बेटी का जन्म हुआ तो घर में खुशी का माहौल था, लेकिन वीडियो वायरल करने वाली ब्लैकमेलर महिला और ब्लॉगर ने उनकी सारी खुशियां छीन ली हैं। उनके घर में मातम जैसा माहौल है। वह घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि घर में माहौल ऐसा है कि पता नहीं कल को हम रहे या न रहें। उन्होंने लोगो से अपील की है कि इस वीडियो आगे शेयर न करे.

उन्होंने कहा ब्लॉगर ने उन्हें पहले भी ब्लैकमेल करने की कोशिश की थी। ब्लॉगर अब भी लाइव आकर उनके खिलाफ गलत बोल रहा है। सहज ने कहा कि लड़की के पास इतना तामझाम नहीं है कि वह वीडियो को इस लेवल पर वायरल कर सके। यह सारी की सारी प्लानिंग उस ब्लॉगर की है। मैंने उसे फोन भी किए थे लेकिन उसने फोन नहीं उठाया।

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें

Close Menu