जालंधर के युवक की अमेरिका में हार्ट अटैक से मौत, परिवार ने 40 लाख लगाकर 6 महीने पहले भेजा था विदेश

You are currently viewing जालंधर के युवक की अमेरिका में हार्ट अटैक से मौत, परिवार ने 40 लाख लगाकर 6 महीने पहले भेजा था विदेश
Jalandhar youth dies of heart attack in America, family had invested 40 lakhs and sent it abroad 6 months ago

जालंधर : दुखद खबर है कि जालंधर के तहत आते आदमपुर गांव पधियाणा के एक युवक की अमेरिका में हार्ट अटैक से मौत हो गई है। मिली जानकारी अनुसार पधियाणा गांव के युवक दमनजोत सिंह पुत्र बलजीत सिंह को परिजनों ने 40 लाख रुपए लगाकर अमेरिका में रोजगार के लिए 6 महीने पहले भेजा था। परिजनों ने बताया कि उन्हें अमेरिका से फोन आया था कि उनके बेटे की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। दमनजोत की मौत की खबर गांव में फैलते ही शोक की लहर दौड़ गई हैं। मिली जानकारी अनुसार दमनजोत सिंह परिवार का इकलौता बेटा था। वहीँ अब दमनजोत सिंह की डेड बॉडी अमेरिका से मंगवाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें

Close Menu