जालंधर : महानगर के रैनक बाजार में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत तारों को डक्टिंग के तहत अंडरग्राउंड करने के प्रोजेक्ट को लेकर हंगामा हो गया। अंडर डक्टिंग के लिए जब पावरकॉम के अधिकारियों ने ठेकेदार के साथ नए खंभे लगाने का काम शुरू किया तो दुकानदार विरोध पर उतर आए। वार्ड के पार्षद परमजाेत सिंह शैरी चडढा और सोशल वर्कर शशि शर्मा में इस प्रोजेक्ट को लेकर बहस हुई। मौके पर काफी देर दक हंगामे की स्थिति बन गई और मौके पर पुलिस बुलानी पड़ी। विवाद के बाद फिलहाल प्रोजेक्ट पर काम को रोक दिया गया है।
बता दें कि 2 करोड़ 71 लाख का प्रोजेक्ट विधायक राजिंदर बेरी ने ही पास करवाया है। अब जब इस पर काम शुरू होने जा रहा था तो दुकानदारों ने विरोध जता दिया। बहसबाजी के बीच विधायक बेरी भी मौके पर पहुंच गए। दुकानदारों ने कहा कि इस प्रोजेक्ट के तहत सड़कें खोदी जा रही हैं जो कि ठीक नहीं है। इससे बाजार में नुकसान होगा, दुकानदारी पर असर पड़ेगा। फिलहाल, बातचीत से मामला सुलझा नहीं है लेकिन प्रोजेक्ट पर काम फिलहाल रुक गया है।
नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें
Leave a Reply