aap-jalandhar-protest-and-burns-effigy-of-cm-captain-amrinder-singh

आप पार्टी युवा विंग के सदस्यों ने कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला , सांसद संतोख चौधरी के घर के बाहर किया रोष प्रदर्शन


जालंधर : आम आदमी पार्टी युवा विंग के सदस्यों ने बुधवार को प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला। यूथ विंग पंजाब के उप प्रधान गुरिंदर सिंह शेरगिल, ज्वाइंट सेक्रेटरी अमृतपाल सिंह और जिला युवा प्रधान रमणीक रंधावा के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सांसद संतोख सिंह चौधरी के आवास के बाहर प्रदर्शन किया। उन्होंने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की अर्थी फूंक कर रोष जाहिर किया। गुरिंदर सिंह शेरगिल ने सीएम कैप्टन अमरिंदर को घेरते हुए कहा अगर उन्होंने चहेतों को नौकरियां देने का फैसला वापस न लिया तो आम आदमी पार्टी यूथ विंग पूरे पंजाब में प्रदर्शन और भूख हड़ताल करके इसका विरोध करेगी।

शेरगिल ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के ये फैसले निंदनीय है, अब पंजाब का यूथ जाग गया है। महिला विंग प्रधान राजविंदर कौर, जिला प्रधान ओलंपियन सुरिंदर सिंह सोढी, हरमिंदर सिंह संधू ने कहा, आज आम आदमी पार्टी के यूथ के साथ आम नौजवानों ने खड़े होकर दिखा दिया है कि आम आदमी पार्टी के साथ लोग बड़ी गिनती में जुड़ रहे हैं। राजविंदर कौर ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने चहेतों को नौकरी देकर दिखा दिया है कि कांग्रेस सरकार ने घर-घर नौकरी के वादे सिर्फ अपने चहेते विधायकों के लिए किए थे। कैप्टन अमरिंदर सिंह को चाहिए था कि शहीद हुए सैनिकों और करोना महामारी में जान गंवाने वाले लोगों के परवारों को नौकरियां पहल के आधार पर देनी चाहिए थी पर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के लोगों के साथ धोखा किया।

 

 

source link

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें