कचहरी परिसर में स्तिथ पानी की टंकी पर चढ़ी महिला का हाईवोल्टेज ड्रामा, कूदने की धमकी पर सहमे रहे अफसर

You are currently viewing कचहरी परिसर में स्तिथ पानी की टंकी पर चढ़ी महिला का हाईवोल्टेज ड्रामा, कूदने की धमकी पर सहमे रहे अफसर
High voltage drama of a woman climbing on a water tank located in the court premises, the officers were scared of the threat of jumping

बांदा : कचहरी परिसर में मंगलवार की सुबह उस समय अफरातफरी मच गई, जब एक महिला पानी की टंकी पर चढ़कर नीचे कूदने की धमकी देने लगी। उसका शोर सुनकर वकील, वादकारी और तमाशबीनों की भीड़ जुट गई। समझाने के बावजूद उसका हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा और वह अफसरों को बुलाने की जिद पर अड़ गई। मौके पर पहुंचे नगर मजिस्ट्रेट, सीओ और कोतवाल उसे टंकी पर चढ़ा देखकर समझाने का प्रयास करने लगे लेकिन वह नहीं मानी। उसके कूदने की धमकी पर नीचे खड़े अफसर सहमे रहे और उसे समझाते रहे। बाद में किसी तरह एक युवक ऊपर तक पहुंचा और नीचे उतार कर लाया। महिला को कोतवाली में रखा गया है।

कमासिन थाने के सामने सब्जी की दुकान लगाने वाली नीलम यादव मंगलवार की सुबह कचहरी परिसर स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गई। ऊपर से कूदने की धमकी देकर वह चिल्लाने लगी। टंकी के नीचे जुटी भीड़ उसे नीचे उतरने के लिए समझाती रही लेकिन वह नहीं मानी। नगर मजिस्ट्रेट, सीओ राकेश कुमार व कोतवाल भाष्कर मिश्रा फोर्स के साथ पहुंचे। अधिकारी उससे कारण पूछते रहे लेकिन उसकी आवाज नीचे तक ठीक से न आने की बात कहते रहे। इस बीच करीब एक घंटे तक महिला का हाईवोल्टे ड्रामा चलता रहा।

अधिकारियों ने मोबाइल से बातचीत करने की बात कही और एक युवक को ऊपर भेजने को कहा। इसपर महिला राजी हो गई और फिर टंकी पर चढ़कर युवक ने मोबाइल देने के बहाने उसे पकड़ लिया। इसके बाद बमुश्किल महिला को नीचे उतारा जा सका। नीलम यादव ने अधिकारियों को बताया कि पति की मौत हो चुकी है और वह थाने के पास सब्जी की दुकान लगाकर भरणपोषण करती है।

लिस आए दिन उसकी दुकान हटाकर परेशान करती है। घर नहीं होने की वजह से वह श्मशान के पास झोपड़ी बनाकर रहती है। लंबे समय से आवास के लिए चक्कर लगा रही है पर अधिकारी उसकी बात नहीं सुन रहे हैं। नगर मजिस्ट्रेट केशवनाथ ने जल्द समस्या दूर कराने का आश्वसान दिया।

 

 

source link

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें

Close Menu