माता चिंतपूर्णी के भक्तों के लिए खुशखबरी , इस दिन से खुलने जा रहे है हिमाचल के सभी धार्मिक स्थल

You are currently viewing माता चिंतपूर्णी के भक्तों के लिए खुशखबरी , इस दिन से खुलने जा रहे है हिमाचल के सभी धार्मिक स्थल
Chintpurni Mela: RT-PCR negative report or certificate of both doses of Kovid vaccination is necessary

हिमाचल : हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले कम होने के बाद जयराम मंत्रिमंडल ने कई रियायतें बढ़ाने को मंजूरी दी है। बुधवार से प्रदेश में सभी दुकानें अब सुबह 9 से शाम 8 बजे तक खुल सकेंगी। रेस्तरां-ढाबों में रात 10 बजे तक खाना परोसा जा सकेगा। जिम, सिनेमाहाल, पार्क, गोल्फ कोर्स, ऑडिटोरियम और स्पोर्ट्स कांप्लेक्स को खोलने की मंजूरी भी दे दी गई है। बैठक के बाद राज्य आपदा प्रबंधन सेल ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। राज्य अतिथि गृह पीटरहॉफ में मंगलवार दोपहर बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए हैं।

तय किया गया है कि एक जुलाई से बाहरी राज्यों के लिए 50 फीसदी यात्रियों के साथ बसों का संचालन शुरू किया जाएगा। हिमाचल में प्रवेश के लिए ई-पंजीकरण की व्यवस्था भी खत्म हो जाएगी। इसी दिन से धार्मिक स्थलों को भी श्रद्धालुओं के लिए दर्शन के लिए खोल दिया जाएगा, लेकिन धार्मिक आयोजन नहीं होंगे। इसके अलावा इंजीनियरिंग, पॉलीटेक्निक कॉलेज और आईटीआई भी एक जुलाई से खोल दिए जाएंगे। हालांकि, सभी संबंधित विभागों की ओर से स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) जारी किया जाएगा।  बैठक में कैबिनेट ने 12वीं कक्षा के परिणाम के नए फॉर्मूले को भी मंजूरी दी है। 

 

 

source link

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें

Close Menu