जालंधर : गुरु गोविंद सिंह एवेन्यू के पास अज्ञात व्यक्ति का खून से लथपथ शव मिलने से क्षेत्र में दहशत फैल गई है। मौके पर पहुंची ने पुलिस शव को अपने कब्जे में ले लिया है। मरने वाले की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं। फिलहाल, पुलिस हत्या या हादसा एंगल जांच कर रही है।
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि, युवक की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। ना ही उसके पास से कोई ऐसा दस्तावेज मिला है जिससे उसकी पहचान हो सके। शव की हालत देखकर इलाके के लोग हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जता रहे हैं। वहीं, पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालते हुए मामले की जांच में जुटी हुई है।
नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें
Leave a Reply