बेरोजगार अध्यापकों के संघर्ष की हिमायत में AAP पार्टी ने शिक्षा मंत्री की कोठी के समक्ष किया रोष प्रदर्शन

You are currently viewing बेरोजगार अध्यापकों के संघर्ष की हिमायत में AAP पार्टी ने शिक्षा मंत्री की कोठी के समक्ष किया रोष प्रदर्शन
AAP party protested in front of Education Minister's kothi in support of the struggle of unemployed teachers

संगरूर : कांग्रेस विधायकों के बेटों को नौकरी देने का मामला गर्मा गया है। बेरोजगार अध्यापकों के संघर्ष की हिमायत में मंगलवार को सड़कों पर उतरी आम आदमी पार्टी के यूथ विंग ने शिक्षा मंत्री विजयइंदर सिंगला की कोठी के समक्ष जबरदस्त रोष प्रदर्शन किया।

आम आदमी पार्टी के यूथ विंग के सीनियर नेता व विधायक मीत हेयर की अगुआई में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए शिक्षामंत्री की कोठी तक जाते रास्ते पर तीन स्लैब में आठ-आठ फीट ऊंचे लोहे के बैरिगेट लगाकर पुलिस ने रास्ते को बंद किया, लेकिन आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक के बाद एक दो स्लैब पर लगे बैरिकेट उखाड़ फैंके और शिक्षा मंत्री की कोठी के समीप पहुंचकर अर्थी फूंकी।

इस दौरान विधायक मीत हेयर ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पंजाब के घर-घर में बेरोजगार नौजवान बैठे हैं। उच्च विद्या हासिल करने के बाद बेरोजगार अध्यापक पिछले छह-छह महीने से शिक्षामंत्री की कोठी समक्ष दिन रात संघर्ष कर रहे हैं। मोहाली में कच्चे अध्यापक पक्के होने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, वहीं पटियाला में बेरोजगार नौजवान मोबाइल टावर पर संघर्ष करके हुए स्वइच्छा मौत की मांग कर रहा है और पंजाब सरकार इन्हें रोजगार देने की बजाए, बाजवा व पांडे जैसे सियासतदानों करोड़पति बेटों को सब इंस्पेक्टर, नायब तहसीलदार की नौकरी बांट रही है।

बेहद गरीबी के दौर में खेलों का अभ्यास करके देश को नेशनल व इंटरनेश्नल स्तर के तगमे दिलाने वाले खिलाड़ी आज धान लगाने के लिए मजबूर हैं। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ऐसे खिलाड़ियों को कांट्रेक्ट बेस पर नौकरी देकर उनसे घिनौना मजाक कर रही है।

 

 

source link

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें

Close Menu