जालंधर : जालंधर के किशनपुरा में गोली चलने की वारदात हुई है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक की पहचान हैप्पी संधू के रूप में हुई है जो सुच्ची पिंड का रहने वाला है। उसकी गर्दन में गोली लगी है जबकि पैर छिले हुए व मिट्टी से सने हैं। मिली जानकारी के मुताबिक यह वारदात किशनपुरा में पूर्व कौंसलर बाली के ऑफिस के सामने गली में हुई है। बताया जा रहा है हत्या के बाद मृत युवक को कुछ लोग ESI अस्पताल लाए और फिर वहां छोड़कर भाग निकले।
वारदात का पता चलते ही कमिश्नरेट पुलिस में हड़कंप मच गया। पहली वारदात को सुलझाने में लगे अफसर अब इस युवक के मामले की भी पड़ताल में जुट गए हैं। युवक की हत्या किसने और क्यों की? इसके बारे में अभी कुछ पता नहीं चल सका है। लगातार गोली मारकर हत्या की वारदातों से शहर में दहशत व गुस्से का माहौल बन गया है। पुलिस का कहना है कि अभी तक परिजनों ने बयान नहीं दिए, जिस वजह से कुछ भी नहीं कहा जा सकता।
नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें
Leave a Reply