अरविंद केजरीवाल ने कहा पंजाब में सिख ही होगा AAP का सीएम उम्मीदवार

You are currently viewing अरविंद केजरीवाल ने कहा पंजाब में सिख ही होगा AAP का सीएम उम्मीदवार
Arvind Kejriwal said in Punjab only Sikh will be AAP's CM candidate

अमृतसर : आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब का सीएम सिख चेहरा ही होगा और वह ऐसा चेहरा होगा जिस पर पंजाब को नाज होगा। समय आने पर इसकी घोषणा कर दी जाएगी। केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में सीएम पद का हकदार सिख ही हो सकता है और समय आने पर आप पार्टी अपने सीएम पद के उम्मीदवार का नाम घोषित कर देगी।

केजरीवाल ने कहा पार्टी का यह मानना है कि यह सिख समाज का हक है और यह हक उन्हें ही मिलेगा। केजरीवाल सोमवार को अमृतसर में सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान केजरीवाल व पार्टी विधायकों की उपस्थिति में आईपीएस कुंवर विजय प्रताप सिंह आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए।

 

 

source link

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें

Close Menu