sunday-market-in-jalandhar-seeing-the-crowd-gathering-the-splints-in-front-of-the-shops-were-removed

जालंधर में संडे बाजार में भीड़ जुटती देख पुलिस ने दुकानों के आगे लगी फड़ियां हटवाई


जालंधर : महानगर में ज्योति चौक पर लगने वाले संडे बाजार में रविवार को पुलिस ने भीड़ जुटती देख फड़ियां हटवाई। कोरोना संक्रमण कम होने के बाद प्रशासन ने दुकानें खोलने की छूट तो दे दी है। हालांकि जब यहां संडे बाजार सजा तो तुरंत थाना डिवीजन 4 की पुलिस वहां पहुंच गई। उन्होंने दुकानदारों को तो कुछ नहीं कहा लेकिन भीड़ जुटती देख आगे लगी फड़ियां को हटवा दिया या फिर पीछे करा दिया। पुलिस ने कहा कि अगर यहां रास्ता संकरा हो गया तो फिर लोग आते-जाते सोशल डिस्टेंस नहीं रख पाएंगे।

पुलिस के लिए संडे बाजार किसी मुसीबत से कम नहीं। असल में यहां पर बड़ी संख्या में अस्थायी दुकानें सजती हैं, जिनमें खरीददारी के लिए हजारों लोग आते हैं। ऐसे में कहीं शहर में फिर कोरोना संक्रमण न फैल जाए, इसे देखते हुए पुलिस परेशान है। जिला मजिस्ट्रेट ने अपने आदेश में यह तो कहा कि दुकानें खुल सकती हैं लेकिन यह स्पष्ट नहीं किया कि क्या इसमें भीड़भाड़ वाले संडे बाजार या सब्जी मंडी लग सकती हैं या नहीं।

 

 

source link

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें