जालंधर : शहर में रविवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब मशहूर PPR मार्केट में एक बुजुर्ग की लाश मिली। सुबह सैर कर रहे लोगों ने इसके बारे में तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने वहां पहुंचकर लाश कब्जे में ली। सूत्रों की जानकारी के अनुसार मृतक मार्केट की ही एक दुकान में सिक्योरिटी गार्ड था।
पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान सोफी गांव के 70 साल के रामपाल के रूप में हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक पता चला है कि वो PPR मार्केट में एक गाड़ियों के शोरूम में नौकरी करता था। उसके शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं मिले हैं। इससे कहा जा रहा है कि हार्ट अटैक की वजह से उसकी मौत हुई है। मौके पर पहुंचे परिवार वालों ने लाश का पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया।
नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें
Leave a Reply