Police Commissioner Gurpreet Singh Bhullar ordered a special investigation of PG to ensure security

पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने सुरक्षा को यकीनी बनाने के लिए PG की स्पैशल जांच के दिए आदेश


जालंधर : पुलिस कमिश्नर जालंधर स.गुरप्रीत सिंह भुल्लर की तरफ से अपराध समीक्षा बैठक की अध्यक्षीय करते हुए आदेश दिए गए कि समाज विरोधी तत्वों पर नज़र रखने के लिए पी.जी में बिना शिनाख़्त रहते लोगों की जांच अभियान को तेज़ किया जाये। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि पेईंग गेस्ट घरों के मालिकों के लिए किराये पर रखे लोगों की पुलिस वैरीफिकेशन करवाना जरूरी है जिससे इन स्थानों पर अपराधियों के छिपे होने की संभावना को रोका जा सके।

उन्होनें यह भी कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति पी.जी बिना पुलिस वैरीफिेकशन देता पाया गया ,तो ऐसे लोगों के ख़िलाफ़ शख्त कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर ने बताया कि आज की इस बैठक में संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा के प्रबंधों के लिए गश्त बढ़ाने, शहर में कोविड -19 प्रोटोकाल की सख्ती से पालना और एन.डी.पी.एस.एक्ट के अंतर्गत आरोपियों की जायदातें ज़ब्त करने सम्बन्धित विस्तार के साथ विचार –विर्मश किया गया। शहर में अमन कानून की स्थिति का जायज़ा लेते हुए पुलिस कमिश्नर ने कहा कि शहर में संवेदनशील लोगों और स्थानों के सुरक्षा प्रबंधों को यकीनी बनाया जाये।

उन्होनें कहा कि ज़मानत पर बाहर आए लोगों प नजर रखने के इलावा शहर में रात की पुलिस गश्त को बढाया जाये। उन्होनें सभी एस.एच.ओज़ को यह भी कहा कि इस तरह के आरोपियों की सूची बना कर उनकी गतिविधियों पर बारीकी के साथ नजर रखी जाये।उन्होनें कहा कि शहरी पुलिस का उदेश्य अपराधों को रोकना और ज़िला निवासियों में सुरक्षा की भावना को मज़बूत करने की तरफ होना चाहिए। उन्होनें कहा कि किसी को भी किसी कीमत पर कानून अपने हाथों में लेने की इजाज़त नहीं दी जायेगी।

इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर की तरफ से एन.डी.पी.एस.एक्ट के अंतर्गत दर्ज मामलों में आरोपियों की जायजदों को ज़ब्त करने सम्बन्धित हुई प्रगति का भी जायज़ा लिया गया। इस अवसर पर दूसरो के इलावा डिप्टी कमिश्नर पुलिस, गुरमीत सिंह, नरेश डोगरा, जगमोहन सिंह और जालंधर कमिश्नरेट पुलिस के समूह एस.एच.ओ शामिल थे।

 

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें