जालंधर : अगर आप भी गूगल सर्च से कस्टमर केयर का नंबर ढूँढ़ते हो तो हो जाये सावधान। ठगी का ऐसा एक मामला सामने आया है। गूगल सर्च से बैंक का कस्टमर केयर नंबर ढूंढकर उस पर कॉल करना एक इंस्टीट्यूट के सिक्योरिटी कर्मचारी को महंगा पड़ गया। वह ठगों के जाल में फंस गया और बहाने से बैंक डिटेल्स लेकर उसके अकाउंट से 51 हजार निकाल लिए गए। पुलिस ने जांच की तो यह ठग पश्चिम बंगाल व झारखंड के निकले। साइबर सेल की जांच के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार सिक्योरिटी कर्मचारी ऋषभ ने गूगल पे से किसी को 2 हजार रुपए भेजे थे। 24 घंटे बीतने के बाद भी रुपए नहीं पहुंचे। उन्होंने अपने बैंक से संपर्क करने के लिए गूगल से कस्टमर केयर नंबर ढूंढा। जब उस नंबर पर कॉल किया तो किसी ने नहीं उठाया लेकिन उन्हें फिर दूसरे नंबर से कॉल आ गई। उसने कोई लिंक भेज कहा कि उस पर क्लिक करने को कहा। हालांकि उन्हें पता था कि यह ठग हो सकते हैं इसलिए उन्होंने लिंक क्लिक करने से इन्कार कर दिया।
इसी दौरान ठग ने उसे अपनी बातों में उलझा लिया और उनसे बैंक एप्लीकेशन का पासवर्ड, फिर OTP ले लिया। जिसके बाद उनके अकाउंट से 51 हजार रुपए निकल गए। जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस को कर दी। पुलिस जांच में पता चला कि यह रुपए पहले पेटीएम अकाउंट में डाले गए और वहां से अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर दिए गए। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पुलिस ने इस संबंध में अलर्ट किया है कि किसी को भी अपने बैंक से संपर्क करना हो तो उनकी ऑफिशियल वेबसाइट या मोबाइल एप से ही नंबर लें। गूगल में ठगों ने कस्टमर केयर की जगह अपने नंबर डाले हुए हैं। इस वजह से लोग उनके झांसे में फंस जाते हैं।
नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें
Leave a Reply