जालंधर : महानगर में कमिश्नरेट पुलिस ने शनिवार को शहर में सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान सार्वजनिक स्थानों मंदिर, बस स्टैंड , रेलवे स्टेशन जैसी जगहों की तलाशी ली गई। इस दौरान डीसीपी नरेश डोगरा के साथ-साथ कमिश्नरेट पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे। पुलिस की टीम ने डॉग स्क्वायड के साथ देवी तालाब मंदिर के आसपास के इलाके, सोढल मंदिर के आसपास के इलाके और शहर में आने वाले बाहरी वाहनों की चेकिंग की गई है।
वहीं डीसीपी नरेश डोगरा का कहना था कि शहर में किसी को भी किसी हाल में कानून को अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी। शहर के अलग-अलग इलाकों में चेकिंग अभियान चलाकर शहर के अंदर होने वाले अपराध पर काबू करने का प्रयास किया जाएगा।
शनिवार को शहर के अलग-अलग इलाकों में चलाए गए अभियान में वाहनों की ऑनलाइन चेकिंग भी की गई जिससे यह पता चल सके कि यह वाहन कहीं किसी और के नाम पर नंबर बदलकर तो नहीं चलाया जा रहा इसके साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर मौजूद लोगों से भी पूछताछ की गई। कमिश्नरेट पुलिस द्वारा चलाए गए इस अभियान में डॉग स्क्वाड भी मौजूद रहा जिसकी सहायता से पुलिस ने हर आने जाने वाले व्यक्ति और सार्वजनिक स्थान की चेकिंग की गई।
नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें
Leave a Reply