If action was not taken on the complaint of JE quarrel, then the angry electricians cut off the electricity of the police station.

JE के झगडे की शिकायत पर कार्रवाई नहीं की तो गुस्साए बिजली कर्मियों ने पुलिस थाने की बिजली काटी


जालंधर : जालंधर में शनिवार को बिजली कर्मचारी व पुलिस आमने-सामने हो गई। मामला ये है कि बिजली निगम के जूनियर इंजीनियर (JE) का रात को किसी आटो वाले से झगड़ा हो गया था। जब उन्होंने पुलिस को इसकी शिकायत कर केस दर्ज करने को कहा तो पुलिस ने कहा कि वो अस्पताल से मेडिको लीगल रिपोर्ट (MLR) कटवाकर ले आएं। इसके बाद दूसरी पार्टी भी बुला ली गई।

इससे भड़के बिजली कर्मियों ने पुलिस थाना डिवीजन एक पहुंचकर प्रदर्शन किया और शनिवार दोपहर बिजली काट दी। इसका पुलिस कर्मचारियों ने विरोध किया तो उनके साथ भी हाथापाई हुई। जिस वजह से थाने में हंगामा मचा हुआ है। मामला सुलझाने के लिए ACP और बिजली निगम के SDO थाने पहुंच गए।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस के मुताबिक शुक्रवार रात को बिजली निगम यानी पावरकॉम के JE का किसी ऑटो वाले से झगड़ा हो गया। उस वक्त तो उनका राजीनामा हो गया लेकिन बाद में JE थाने पहुंचे और कहा कि उनके साथ ऑटो वाले ने साथियों के साथ मिलकर मारपीट की है। जिसमें बिजली कर्मचारी पर्चा दर्ज करने के लिए कह रहे थे। पुलिस ने उन्हें कानून मुताबिक पहले MLR कटवाने को कहा तो बड़ी संख्या में बिजली कर्मी थाने पहुंच गए। उन्होंने पहले पुलिस के खिलाफ नारे लगाए और फिर बिजली काट दी। जब उन्होंने विरोध जताया तो एक पुलिस कर्मी के साथ हाथापाई तक की गई।

हालांकि बिजली अफसरों का कहना है कि थाने का बिजली बिल बकाया था, इस वजह से उन्होंने बिजली काटी है। पुलिस अफसरों का कहना है कि इस बारे में बिजली अफसरों से बातचीत की जा रही है। उसके बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट होगी।

 

 

source link

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें