जालंधर : पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप घोटाला एवं अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को रोल नंबर न दिए जाने के विरोध में बीते पांच दिन से जारी आम आदमी पार्टी की भूख हड़ताल शनिवार को खत्म कर दी गई है। भूख हड़ताल डीसी ऑफिस के समक्ष की जा रही थी। आम आदमी पार्टी के महिला विंग की अध्यक्ष राजविंदर कौर एवं जिला प्रधान सुरेंद्र सिंह सोढ़ी ने कहा कि पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप घोटाले में आप की बड़ी जीत हुई है और इस मसले पर कैप्टन अमरिंदर सिंह को घुटने टेकने पर मजबूर होना पड़ा है। उन्होंने कहा कि आप के वॉलिंटियर्स की तरफ से जारी भूख हड़ताल की वजह से सरकार के ऊपर दबाव बना तथा सरकार की तरफ से पैसे जारी करने का फैसला लिया गया।
आम आदमी पार्टी एससी बैंक के प्रधान जलालपुरी एवं उप प्रधान बलवंत सिंह भाटिया ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह अपने भ्रष्टाचारी कैबिनेट मंत्री साधू सिंह धर्मसोत को भी जल्द से जल्द बर्खास्त करें, जिसके ऊपर स्कॉलरशिप के 64 करोड़ का गबन करने का आरोप है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने धर्मसोत को बर्खास्त नहीं किया तो आम आदमी पार्टी बड़ा आंदोलन करेगी। उप प्रधान पंजाब डॉक्टर शिव दयाल माली, दर्शन लाल भगत एवं डॉ. विंग के अध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहा कि सरकार ने 40 फीसद पैसे देने का फैसला किया है। इस राशि से जारी करने से यह साबित हुआ है कि सरकार अब तक झूठ बोल रही थी कि मात्र केंद्र का पैसा ही बकाया है। उन्होंने मांग की कि अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों की स्कॉलरशिप को ब्याज सहित जारी किया जाए।
नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें
Leave a Reply