Big announcement of Punjab government, loan of 2.85 lakh farm laborers and landless farmers will be waived

पंजाब सरकार का अहम फैसला , कांट्रैक्‍ट पर कार्यरत सीवरमैन व सफाई क‍र्मी होंगे रेगुलर


चंडीगढ़ : पंजाब कैबिनेट की आज हुई बैठक में स्‍थानीय निकायों में अनुबंध (Contract) पर काम कर रहे सीवरमैन और सफाई कर्मच‍ारियों को नियमित (Regular) करने का फैसला किया है। इसके साथ‍ ही सरकार ने राज्‍य में पंजाब जांच ब्‍यूरो में नागरिक सहायता कर्मचारी या विशेषज्ञ सहायता कर्मचारी के रूप में 798 पद सृजित करने का निर्णय किया है।

कैबिनेट में राज्‍य के स्‍थानीय निकायाें में कांट्रैक्‍ट पर काम कर रहे सीवरमैन और सफाई कर्मियों को नियमित करने का फैसला किया। इन कर्मचारियों को राज्‍य सरकार के प्रावधानों के अनुरूप‍ नियमित किया जाएगा।कैबिनेट ने कार्मिक विभगा को निर्देश दिया है कि वह कांट्रैक्‍ट पर काम रहे इन कर्मचारियों को नियमित करने के नियम और प्रावधान बनाए। इसके साथ ही कैबिनेट ने स्‍थानीय निकायों को आवश्‍कता हाेने पर और सफाई कर्मचारी और सीवरमैन कांट्रैक्‍ट पर रखने की अनुम‍ति देने का भी निर्णय किया।

इसके साथ ही कैबिनेट ने कहा कि आउटसोर्सिंग से काम रहे सर्विस प्राेवाइडर और ठेकेदारों के अंतर्गत कार्यरत सीवरमैन और सफाई कर्मचारियों को न ताे नियमित किया जाएगा और न ही कांट्रैक्‍ट पर रखा जाएगा।

 

 

source link

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें