jalandhar-city-nikku-park-will-open-again-from-tomorrow

बच्चों के मनोरंजन का केंद्र निक्कू पार्क कल से फिर खुलेगा, DC ने किये आदेश जारी


जालंधर : बच्चों के मनोरंजन का केंद्र निक्कू पार्क शनिवार 19 जून से दोबारा खुलने जा रहा है । डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी के आदेश के बाद निक्कू पार्क को खोलने की तैयारियां शुरू हो गई है। शरारती तत्वों पर नजर रखने के लिए निक्कू पार्क में सीसीटीवी कैमरे भी लगा दिए गए हैं। निक्कू पार्क की अंतरिम कमेटी के चेयरमैन एवं निगम के ज्वाइंट कमिश्नर हरचरण सिंह ने बताया कि 19 जून को दोपहर बाद 3.30 बजे से 7 बजे तक रोजाना निक्कू पार्क जनता के लिए खुला रहेगा। निक्कू पार्क का 50 प्रतिशत स्टाफ ही काम पर आएगा और निक्कू पार्क में क्षमता के मुताबिक 50 प्रतिशत लोगों को ही एंट्री दी जाएगी। कोविड-19 के कारण अप्रैल 2021 में निक्कू पार्क को दोबारा बंद किया गया था। इससे पहले मार्च 2020 में भी निक्कू पार्क को लाकडाउन के कारण बंद करना पड़ा था। सितंबर 2020 में इसे खोला गया था।

 

 

source link

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें