CIA staff of Jalandhar rural police arrested a drug and arms smuggler

जालंधर देहात पुलिस के CIA स्टाफ ने एक नशा तथा हथियार तस्कर को किया अरेस्ट


जालंधर : जालंधर देहात पुलिस के CIA स्टाफ ने एक आरोपी को एक किलो हेरोइन, 30 व 32 बोर के 4 पिस्टल व 12 जिंदा कारतूस समेत अरेस्ट किया है। यह आरोपी नाभा व फरीदकोट जेल में बैठे दो बदमाशों के कहने पर बाहर नशे व हथियारों की तस्करी कर रहा है। शुरूआती जांच में पता चला कि यह हेरोइन पाकिस्तान से आई थी। जिसकी डिलीवरी लेकर आरोपी अमृतसर से आ रहा था। CIA स्टाफ में आरोपी से पूछताछ कर जेल तस्करी नेटवर्क से जुड़े बाकी साथियों के बारे में पता लगाया जा रहा है। पुलिस ने जेल में बैठे बदमाशों व उनके साथी के खिलाफ NDPS व आर्म्स एक्ट का केस दर्ज कर लिया है।

हथियार व हेरोइन समेत पकड़े आरोपी के बारे में प्रेस को जानकारी देते SSP नवीन सिंगला ने बताया CIA स्टाफ के इंचार्ज इंस्पेक्टर जरनैल सिंह को सूचना मिली थी कि नाभा हाई सिक्योिरटी जेल में बंद कर्मजीत सिंह निवासी बल्लमगढ़ पटियाला और फरीदकोट जेल में बंद तरनतारन के वलीपुर का मनप्रीत सिंह मन्ना बड़े स्तर पर हेरोइन व हथियारों का धंधा कर रहे हैं। इस धंधे को जेल में बैठे हुए वो अपने गुर्गों के जरिए अंजाम दे रहे हैं। वह जेल में बैठकर विदेशी नंबरों से वॉट्सऐप के जरिए अपने साथियों से बात करते हैं। जिसके बाद जेल से बाहर हथियारों व हेरोइन का लेन-देन किया जाता है।

उन्हें पता चला कि संगरूर के गांव जौड़िया घनौड़ राजपूता का रहने वाला लक्ष्मण सिंह को इन्होंने स्विफ्ट कार नंबर DL-3C-BU-6629 लेकर दी हुई है। इसके जरिए ही हेरोइन व हथियारों की सप्लाई होती है। पुलिस को पता चला कि जेल में बैठे कर्मजीत व मनप्रीत के कहने पर लक्ष्मण सिंह हेरोइन व हथियार की सप्लाई लेने अमृतसर गया हुआ है। वहां से वो किशनपुरा होते हुए आदमपुर जाएगा।

इसका पता चलते ही CIA की टीम ने रास्ते में नाकाबंदी कर दी। इसी दौरान उक्त नंबर की कार आती दिखाई दी। पुलिस ने बैरिकेडिंग कर उसे रोक लिया। पूछताछ में पता चला कि कार चला रहा आरोपी लक्ष्मण सिंह ही है। आरोपी को हिरासत में लेकर DSP रणजीत सिंह को मौके पर बुलाया गया। जिसके बाद पुलिस ने उसके गले में पड़े क्रॉस बैग को निकालकर तलाशी ली तो उसमें से एक किलो हेरोइन बरामद हुई। उसी के अंदर एक और लिफाफा था, जिसमें से पुलिस को मैगजीन समेत 3 पिस्टल बरामद हुए। आरोपी इन्हें कहां डिलीवरी देने वाला था, इसके बारे में उससे पूछताछ की जा रही है।

 

 

source link

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें