BCA in the first semester Komal of Hoshiarpur topped in S.D College

बी.सी.ए पहले सैमेस्टर में एस. डी कॉलेज में अव्वल रही होशियारपुर की कोमल


होशियारपुर के पीपलां वाली में रहने वाली कोमल ने किया माता-पिता का नाम रोशन

होशियारपुर (सनी ) : पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ द्वारा घोषित प्रथम सैमेस्टर बीसीए की परीक्षा परिणाम में एसडी कॉलेज की छात्रा कोमल ने 92 प्रतिशत अंक हासिल कर कॉलेज में पहला स्थान प्राप्त किया । कोमल ने अपने माता-पिता का नाम रोशन किया और कोमल के माता सोनिया और पिता अश्विनी जी ने बताया कि हमें बहुत खुशी है कि हमारी बेटी ने पूरे कॉलेज में प्रथम स्थान प्राप्त करके यह सिद्ध कर दिया कि बेटियां कभी बोझ नहीं होती बेटियां और बेटे दोनों बराबर होते हैं । हमें अपनी बेटियों को जितना ज्यादा हो सके उतना पढ़ाना लिखाना चाहिए ताकि वह अपने पैरों पर स्टैंड हो सके और किसी पर बोझ ना बने छात्रा कोमल ने बताया कि वह एम,सीए करना चाहती है और वह आगे भी पढ़ाई जारी रखेगी और इतनी बड़ी सफलता के पीछे उसके माता-पिता का और शिक्षकों का बहुत बड़ा आशीर्वाद है और सब बच्चों को चाहिए कि अपने माता-पिता का और अपने बड़ों का आदर सत्कार करें ।

 

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें