Petrol diesel prices hiked again, petrol price nearing century in Jalandhar

तेल की कीमतों में उछाल, जालंधर में 101.38 रुपये प्रति लीटर हुआ प्रीमियम पेट्रोल; डीजल 90 के करीब पहुंचा


जालंधर : लगातार बढ़ रही पेट्रोल की कीमतों ने अब महानगर में सौ का आंकड़ा भी पार कर लिया है। वीरवार को जालंधर में प्रीमियम पैट्रोल की कीमत 101.38 रुपए प्रति लीटर की दर पर पहुंच गई है। देश की प्रमुख तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) की तरफ से साधारण पेट्रोल के अलावा उपभोक्ताओं के लिए ब्रांडेड पेट्रोल भी बेचा जाता है, जिसे प्रीमियम पैट्रोल के तौर पर जाना जाता है। तेल कंपनियों की तरफ से ब्रांडेड तेल के उपयोग से वाहन के इंजन की उम्र लंबी होने, बेहतर ताकत मिलने एवं माइलेज मिलने आदि जैसे दावे किए जाते हैं। हालांकि प्रीमियम पेट्रोल के उपभोक्ताओं का प्रतिशत साधारण पेट्रोल-डीजल की खरीद करने वाले उपभोक्ताओं से काफी कम है। महानगर में साधारण पेट्रोल डीजल की कीमतें भी अब सौ रुपए प्रति लीटर की दर से ज्यादा दूर नहीं बची हैं। वीरवार को जालंधर में पेट्रोल की कीमत 97.82 रुपए प्रति लीटर तथा डीजल की कीमत 89.46 रुपए प्रति लीटर रही है।

 

 

source link

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें