First in Jalandhar Punjab under Sarbat health insurance scheme, 88.8 percent beneficiaries were covered

DC घनश्याम थोरी ने कमल अस्पताल की गुप्ता लैब पर FIR के दिए आदेश, 4 को शो-कॉज नोटिस


जालंधर : कोविड टेस्ट के सरकार द्वारा निर्धारित 450 रुपए के टेस्ट के बजाय दोआबा चौक स्थित कमल अस्पताल की गुप्ता लैब 1500 वसूल रही थी। जिसके बदले वो बकायदा रसीद तक दे रहे थे। मिली जानकारी के मुताबिक इसकी शिकायत मिलने के बाद DC घनश्याम थोरी ने लैब के खिलाफ FIR के आदेश दिए हैं। इसके अलावा दोआबा चौक स्थित डॉ. लाल पैथ लैब, डॉ. आशा पैथ लैब, मैट्रोपॉलिस लैब और रामा मंडी स्थित जौहल हॉस्पिटल को शो-कॉज नोटिस जारी किए गए हैं।

DC घनश्याम थोरी ने बताया कि इस संबंध में उनके पास ऑडियो व वीडियो प्रूफ पहुंचे हैं। जिनको सुनने में बाद शुरूआती जांच में ओवरचार्जिंग का मामला बनता है। इसलिए यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि अगर कहीं और भी इस तरह की ओवरचार्जिंग हो तो सबूत समेत उन्हें 9888981881, 9501799068 मोबाइल नंबरों पर वॉट्सऐप के जरिए भेज दें। प्रशासन की तरफ से उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 

 

source link

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें