Every person from 26 villages of Jalandhar got Kovid vaccine, Punjab government will give a reward of 10 lakhs

दुकानें सुबह पांच बजे से रात आठ बजे तक खुल सकेंगी , संडे लॉकडाउन ख़तम , डीसी ने जारी किये नए आदेश


जालंधर : कोरोना के केसों में लगातार गिरावट के बाद सरकार ने बुधवार से सिनेमाघर, जिम, होटल एवं रेस्टोरेंट को 50 फीसद क्षमता के साथ खोलने की इजाजत दी है। जालंधर जिला प्रशासन ने भी देर रात आदेश जारी कर कारोबारियों को बड़ी राहत देते हुए संडे लाकडाउन खत्म कर दिया। दुकानों का समय भी बदला गया है। अब सातों दिन दुकानें सुबह पांच बजे से रात आठ बजे तक खुल सकेंगी। पहले छह बजे तक छूट थी। 25 जून तक जिले में बाजार सुबह 5 से रात 8 बजे तक खुल सकेंगे।

डीसी घनश्याम थोरी ने आदेश जारी किए कि अब अंतिम संस्कार व शादियों में कम से कम 50 लोग शिरकत कर सकेंगे। शराब के अहाते, बार व पब बंद रहेंगे। सभी रेस्टोरेंट, होटल, कैफे, काफी शाप, फास्ट फूड तथा ढाबे आदि के अलावा सिनेमा, जिम 50 फीसद क्षमता से खोल दिए हैं। बशर्ते वहां काम करने वाले 50 फीसद मुलाजिमों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगी होनी चाहिए। नाइट कर्फ्यू रात 8 से सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा

 

 

source link

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें