Former DCP Balkar Singh joined Aam Aadmi Party, the party will decide on the candidature later

पूर्व DCP बलकार सिंह ने ज्वाइन की आम आदमी पार्टी, उम्मीदवारी पर पार्टी बाद में करेगी फैसला


जालंधर : पंजाब पुलिस के DCP रिटायर्ड PPS अफसर बलकार सिंह ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली। AAP के पंजाब सह प्रभारी राघव चड्‌ढा ने जालंधर में उनका पार्टी में स्वागत किया। बलकार सिंह को करतारपुर या आदमपुर से आम आदमी पार्टी का उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चा है। बलकार सिंह नौकरी के अंतिम दिनों और अब भी करतारपुर विधानसभा क्षेत्र में काफी सक्रिय रहे हैं। AAP नेता राघव चड्‌ढा ने कहा कि आम आदमी पार्टी पूरी रणनीति के साथ घोषणा करेगी कि किसे टिकट मिलेगी और कौन क्या जिम्मेदारी निभाएगा।

AAP नेता राघव चड्‌ढा ने कहा कि बलकार सिंह के ज्वाइन करने से पार्टी को दोआबा क्षेत्र में मजबूती मिलेगी। उनके पंजाब पुलिस में 32 साल के अनुभव का फायदा मिलेगा। उन्होंने अफसर होते हुए भी लोगों की भलाई और धार्मिक सौहार्द कायम रखने के लिए कई काम किए। आम तौर पर काम करवाने के लिए नेताओं के घर पर लोगों की भीड़ लगी रहती है लेकिन बलकार सिंह के घर पर पहले व अब भी भीड़ रहती है, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो लोगों की कितनी सेवा करते हैं।

AAP में शामिल होने के बाद बलकार सिंह ने कहा कि मुझे जनता की सेवा के लिए एक प्लेटफॉर्म मिला है। 32 साल से सेवा कर रहा हूं। दिल्ली की गवर्नेंस और एजुकेशन, हेल्थ व गरीब जनता की भलाई के लिए काम करने से प्रभावित होकर मैं पार्टी ज्वाइन कर रहा हूं।

 

 

source link

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें