पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप में घोटाले के विरोध में AAP पार्टी ने शुरू की सात दिवसीय भूख हड़ताल

You are currently viewing पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप में घोटाले के विरोध में AAP पार्टी ने शुरू की सात दिवसीय भूख हड़ताल
AAP begins seven-day hunger strike to protest against scam in post-matric scholarship

जालंधर : पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप घोटाले एवं कॉलेजों की तरफ से अनुसूचित जाति से संबंधित विद्यार्थियों के रोल नंबर रोके जाने के विरोध में आम आदमी पार्टी की एससी, बीसी विंग ने डीसी ऑफिस के सामने सात दिवसीय हड़ताल शुरू कर दी है। इस मौके पर जिला इंचार्ज एससी विंग जलालपुरी तथा उपप्रधान बलवंत भाटिया ने कहा कि ये हड़ताल अगले सात दिनों तक शृंखलाबद्ध जारी रहेगी। ये संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक कि दलित विद्यार्थियों को उनके रोल नंबर तथा डिग्री नहीं मिलती।

डॉ. शिव दयाल माली उप प्रधान एस सी विंग पंजाब ने कहा कि पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम के तहत दलित विद्यार्थी उच्च शिक्षा के लिए कानूनन लाभ पात्री हैं। लगभग दो लाख विद्यार्थियों का रोल नंबर न मिलने के कारण भविष्य खतरे में पड़ गया है। पंजाब सरकार को चुनौती देते हुए डॉ. माली ने कहा कि इस आंदोलन को और तेज किया जाएगा। डॉ. माली, जलालपुरी और भाटिया ने कहा कि पंजाब सरकार के घोटाले दिन-प्रतिदिन उजागर हो रहे हैं। सरकार ने 2017 के किए वादों और दलित समाज के वादों को पूरा न करके भेदभाव किया है। आप नेताओं ने कहा वर्ष 2022 के विधानसभा चुनावों में दलित समाज मौजूदा सरकार को मुंहतोड़ जवाब देगा।

 

 

source link

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें

Close Menu