जालंधर : महानगर के दोआबा अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा हुआ। मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले डिलीवरी के बाद यहां महिला ने दम तोड़ दिया था। पहले परिजनों ने मृतका की लाश रख प्रदर्शन किया था। उस वक्त पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा देकर उन्हें उठा दिया। इसके बावजूद जब कार्रवाई नहीं हुई तो परिजन फिर प्रदर्शन करने पहुंच गए। वो साथ में मृत महिला के नवजात बच्चे को भी लेकर आए हैं। भड़के लोगों ने बाहर भी सड़क जाम कर दी। जिसके बाद माहौल तनावपूर्ण बन गया। हालात न बिगड़े, इसके लिए वहां बड़ी संख्या में फोर्स तैनात कर दी गई । इस मामले में अस्पताल प्रबंधन की तरफ से अभी कोई बयान नहीं दिया गया है।
जतिंदर सिंह ने कहा कि उसकी पत्नी को डिलीवरी के लिए दोआबा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह बिल्कुल ठीक थी। 17 मई को ऑपरेशन कर उसकी डिलीवरी कराई गई। इसके बाद दो दिन वह दर्द से तड़पती रही। फिर उसे रेफर कर दिया गया। दूसरे अस्पताल में भी उसका इलाज चलता रहा और बाद में किसी तरह उसकी पत्नी को जालंधर से बाहर ले जाने के लिए कह दिया गया। जब वो लुधियाना के अस्पताल गए तो वहां की डॉक्टर ने बताया कि डिलीवरी के वक्त ऑपरेशन सही ढंग से नहीं हुआ। जिससे उसकी मौत हुई है। जतिंदर ने कहा कि इंसाफ मिलने तक वो प्रदर्शन खत्म नहीं करेंगे।
नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें
Leave a Reply