जालंधर : जालंधर में पुलिस ने 2 चोरों को अरेस्ट किया है। बस स्टैंड चौकी इंचार्ज मेजर सिंह ने सतलुज चौक पर नाकाबंदी कर रखी थी। इसी दौरान मॉडल टाउन की तरफ से एक्टिवा पर 2 युवक आते दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो वो पीछे मुड़कर भागने लगे। हालांकि तभी उनकी स्कूटी स्लिप हो गई और ट्रैफिक ज्यादा होने की वजह से वो पकड़े गए।
पुलिस जांच में वह स्कूटी के कोई कागजात पेश न कर सके तो खुलासा हो गया कि यह चोरी की गई है। इसके बाद पुलिस ने उत्तर प्रदेश के फैजाबाद जिले के गांव अकबरपुर के रणजीत पासवान और उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के साइगाम गांव के महेश पांडे को अरेस्ट कर लिया।पुलिस पूछताछ में उन्होंने बताया कि यह एक्टिवा उन्होंने माडल टाउन स्थित गीता मंदिर के बाहर से चोरी की। इसके बाद पुलिस ने उनसे बाइक नंबर PB08BM8320, PB08AM6912, PB08CD3758 और एक्टिवा नंबर PB08CK1957, PB08BY4182, PB08DD4140 व PB08BP0850 बरामद किए गए।
पुलिस पूछताछ में पता चला कि रणजीत रिक्शा और महेश बग्गी चलाता है। दोनों की उम्र 19 साल है और यह कांग्रेस भवन के सामने चावला जनरल स्टोर के पास रहते हैं। इनके खिलाफ पहले भी चोरी के केस दर्ज हैं।
नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें
Leave a Reply