चंडीगढ़ : शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक व पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल 16 जून को बेअदबी मामले में विशेष जांच दल (एसआइटी) के समक्ष पेश नहीं होंगे। वह सेहत ठीक नहीं होने के कारण एसआइटी के सामने पेश नहीं होंगे। यह जानकारी अकाली दल के प्रवक्ता डा. दलजीत सिंह चीमा ने दी।
चीमा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री की तरफ से एसआइटी को लिखित में बता दिया गया है। उन्होंने कहा कि पत्र में कहा गया है कि जब उनकी सेहत ठीक होगी तो वह जांच में शामिल हो जाएंगे। पूर्व मुख्यमंत्री प्रेकाश सिंह बादल को गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी फायरिंग मामले की जांच के लिए गठित की गई नई एसआइटी ने 16 जून को पूछताछ के लिए समन भेजा था।
नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें
Leave a Reply