Sri Harimandir Sahib will be lit with solar lights, 700 kW plant being installed

सोलर लाइट से जगमगाएगा श्री हरिमंदिर साहिब परिसर , लग रहा 700 किलोवाट का प्लांट


अमृतसर : शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने पूर्व में लिए फैसले के अनुसार श्री हरिमंदिर साहिब परिसर में सोलर प्लांट लगाने का अभियान शुरू कर दिया है। इस प्लांट की सेवा यूनाइटेड सिख मिशन अमेरिका की ओर से निभाई जा रही है। सोलर प्लांट के पैनल SGPC की अलग-अलग इमारतों की छतों पर लगाए जाएंगे। इससे SGPC के बिजली संबंधी खर्चों में काफी कमी आएगी। वहीं, एसजीपीसी प्रधान बीबी जगीर कौर ने आरोप लगाया था कि प्रोजेक्ट को पंजाब सरकार मंजूरी नहीं दे रही, लेकिन राज्य सरकार का कहना है कि सोलर प्लांट लगाने में कोई रोड़ा नहीं अटकेगा।

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर ने स्पष्ट कर दिया है कि प्रोजेक्ट को चलाने में कोई रुकावट नहीं होनी चाहिए। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह इस प्रोजेक्ट में सक्रियता से जुड़ें और इसके जल्द पूरा होने को यकीनी बनाएं। मुख्यमंत्री ने यूनाइटेड सिख मिशन और SGPC के संयुक्त प्रोजेक्ट के लिए पूरा समर्थन दिया है।

सोलर प्लांट के पैनल SGPC की अलग-अलग इमारतों की छतों पर लगाए जाएंगे। इससे SGPC के बिजली संबंधी खर्चों में काफी कमी आएगी। पहले चरण में 700 किलोवाट का प्लांट लगाया जा रहा है। बीबी जगीर कौर ने बताया कि SGPC की ओर से कमेटी की माता गंगा जी निवास की छत पर सोलर पैनल लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अगर अधिक क्षमता वाले प्लांट लगाने की भी मंजूरी मिलती है तो SGPC और बड़ा प्लांट भी लगाएगी।

 

 

source link

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें