Police of Paragpur outpost in Jalandhar arrested 2 youths including intoxicants

जालंधर में परागपुर चौंकी की पुलिस ने नशीली गोलियों सहित 2 युवकों को किया गिरफ्तार


जालंधर कैंट : जालंधर में थाना कैंट के अधीन आती परागपुर चौंकी की पुलिस ने 55 नशीली गोलियों सहित 2 युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये आरोपियों की पहचान प्रभदीप वासी दीप नगर तथा अनुकूल शर्मा वासी लंबर कालोनी जालंधर के तौर पर हुई है।

इस बारे में जानकारी देते हुए थाना कैंट के प्रभारी इंस्पेक्टर अजायब सिंह ने बताया कि परागपुर चौंकी के इंचार्ज बलजिंदर सिंह की अगुवाई में एएसआई हरभजन सिंह ने पुलिस पार्टी सहित नाका लगाया गया था कि मोटरसाइकिल पर सवार उक्त दोनों आरोपियों ने पुलिस पार्टी को देखकर अपनी जेब में से लिफाफे निकाल कर फेंक दिए।

पुलिस ने तुरंत उक्त दोनों आरोपियों को काबू कर लिया और आरोपियों द्वारा फेंके गये लिफाफों में 55 नशीली गोलियां बरामद की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की कारवाई शुरु कर दी है।

 

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें