जालंधर : जालंधर-होशियारपुर हाईवे रामामंडी के पास काकी पिंड मोड़ पर दो कांग्रेसी पार्षद अपने ही एरिया के एसएचओ के खिलाफ धरने पर बैठ गए। धरने के दौरान दोनों पार्षदों ने एसएचओ पर एरिया में नशा तस्करों से पैसे लेकर इलाके में नशा बिकवाने के आरोप लगाए हैं। यह धरना प्रदर्शन देर रात तक करीब 10 बजे तक चलता रहा। वहीं, शाम करीब 5 बजे यह धरना प्रदर्शन शुरू किया गया था। देर रात मौके पर पहुंचे उच्च अधिकारियों ने किसी तरह पार्षदों को समझा-बुझाकर वहां से उठाया और ट्रैफिक खुलवाया।
पार्षद विजय दकोहा और मनदीप जसल ने बताया कि थाना रामामंडी के एसएचओ सुलखन सिंह नशा तस्करों से पैसे लेकर अपने एरिया में नशा बिकवाते है।उन्होंने कहा कि शनिवार शाम को उन्होंने एसएचओ से इलाके के एक युवक की शिकायत लेने के लिए कहा तो, एसएचओ ने उनके साथ बदसलूकी की और कहा कि वह एरिया के एसएचओ हैं, उन्हें पता है क्या करना है। तुम किसी के मामले में मत पड़ो। जिसके बाद दोनों के बीच काफी देर तक गहमागहमी हुई और वह धरने पर बैठ गए। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस कमिश्नर द्वारा सुलखान सिंह को दोबारा एरिया का एसएचओ लगाया गया तो वह दोबारा धरने पर बैठ जाएंगे।
उधर, थाना रामामंडी के एसएचओ सुलखान सिंह ने बताया कि पार्षद पुलिस के काम में दखल देते हैं। मगर पुलिस कानून के अनुसार ही काम कर रही है। उनकी एरिया में अगर किसी व्यक्ति ने लाॅ आर्डर तोड़ा तो, उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उन पर लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं और वह उन पर दबाव बनाकर गलत काम करवाने की कोशिश कर रहे हैं।
नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें