sho-and-asi-of-talwandi-sabo-police-station-suspended-for-slapping-street-vendor

फल विक्रेता काे थप्पड़ मारना पुलिस वालों को पड़ा महंगा , वीडियो वायरल होने के बाद हुई कार्यवाही


तलवंडी साबो (बठिंडा) : कोविड नियमों का उल्लंघन कर रहे एक फल विक्रेता काे थप्पड़ मारना पुलिस वालाें काे महंगा पड़ गया। करीब एक सप्ताह पहले थप्पड़ मारने की वीडियो इंरनेट मीडिया पर वायरल होने के बाद जिला पुलिस मुखी बठिंडा ने तलवंडी साबो थाने के एसएचओ अवतार सिंह और एएसआइ बूटा सिंह को सस्पेंड करते हुए लाइन हाजिर होने के आदेश जारी किए हैं।

गौरतलब है कि कोविड हिदायतों का उल्लंघन करने पर थाना प्रभारी की तरफ से तलवंडी साबो शहर में फलों की रेहड़ी लगाने वाले एक विक्रेता काे थप्पड़ मारने का मामला सामने आया था। मिली जानकारी के मुताबिक उक्त थानेदार ने फल विक्रेता को थप्पड़ मारने के बाद हवालात में बंद कर दिया था।

इसके विरोध में बीकेयू उगराहां इकाई तलवंडी साबो की तरफ से थाने के आगे धरना लगाया गया था। इस मामले की वीडियो वायरल होने के बाद थाना प्रभारी अवतार सिंह और एएसआइ बूटा सिंह को सस्पेंड करके लाइन हाजिर कर दिया हैं।

 

 

source link

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें