जालंधर : थाना डिवीजन न. 8 की पुलिस ने 20 ग्राम हैरोईन और 17 मोबाईलों सहित एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये आरोपी की पहचान संदीप कुमार उर्फ अनु पुत्र बलवीर नाथ वासी अजीत नगर के तौर पर हुई है।
इस बारे में जानकारी देते हुए एसीपी सुखजिंदर सिंह ने बताया कि थाना प्रभारी रविंदर कुमार की अगुवाई में फोकल प्वाईंट के चौंकी इंचार्ज मदन सिंह पुलिस पार्टी सहित किशनपुरा से लम्मा पिंड चौंक की ओर गशत पर जा रहे थे कि इसी दौरान मोटरसाइकिल नंबर पीबी 08 डीएच 5033 पर सवार आ रहा उक्त आरोपी पुलिस को देखकर घबरा गया और भागने लगा।
जिसे एएसआई मदन सिंह ने पुलिस कर्मचारियों की मदद से काबू कर लिया। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 20 ग्राम हैरोईन बरामद हुई। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह रमनदीप गिल उर्फ राकी पुत्र गुलजार सिंह वासी न्यू संतोखपुरा से नशीला पदार्थ लेकर ग्राहकों को स्पलाई करता है।
पुलिस ने जब रोकी के घर की तलाशी ली तो वहां से 17 मोबाईल फोन बरामद हुए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके रोकी की तलाश में छापामारी शुरू कर दी है।
नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें
Leave a Reply