जालंधर : पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा 2016 में हिंदू मंदिर एक्ट लागू करने का वादा किया गया था जो की अभी तक पूरा नहीं किया गया हिंदू मंदिर एक्ट को लेकर सारे पंजाब में भगवा चेतना रथ यात्रा निकाली जा रही है जो पंजाब के हर जिले से होते हुए आज जालंधर के श्री राम चौक में पहुंची यहां पर हिंदू मंदिर एक्ट कमेटी जालंधर के संचालक मनोज नन्ना परशुराम सेवा संघ ने मिलकर रथ यात्रा का स्वागत किया हिंदू मंदिर एक्ट की मांग को लेकर एकजुट होकर मंदिर एक्ट को लागू करवाने का प्रण किया। इस मौके पर कमल देव जोशी नीलम कालिया राजन शर्मा मनी शर्मा डॉ विमल शर्मा सुमित कालिया विशाल कालिया पंडित निखिल त्रिपाठी नरेश शर्मा यश पहलवान प्रदीप शर्मा सनी शर्मा एडवोकेट युवराज राहुल शर्मा आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे!
नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें
Leave a Reply