जालंधर : पोस्टमैट्रिक स्कॉलरशिप को लेकर जालंधर में आम आदमी पार्टी ने नकोदर चौक व रविदास चौक पर रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान CM कैप्टन अमरिंदर सिंह का पुतला फूंका गया। धरने के दौरान शहर का मुख्य चौक होने की वजह से भारी ट्रैफिक जाम लगा रहा।
AAP पार्टी की विधायक बलजिंदर कौर व सर्वजीत मानुके ने कहा कि पंजाब में दलित स्टूडेंट्स के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। कॉलेजों ने 2 लाख बच्चों के रोल नंबर रोक दिए हैं। इसका कारण पंजाब सरकार की तरफ से पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप की राशि न देना है। पंजाब सरकार के मंत्री साधु सिंह धर्मसोत ने स्कॉलरशिप में 64 करोड़ का घोटाला किया लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने कहा कि ऐसे मंत्रियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की दलित विरोधी नीतियों की वजह से आज सैकड़ों बच्चे पढ़ाई छोड़ने को मजबूर हो गए हैं। जिसे उनकी पार्टी कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।
आम आदमी पार्टी ने पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप का रुपया दूसरी स्कीमों में लगाने व उसमें घोटाला करने के आरोप में वित्त मंत्री मनप्रीत बादल और लोक भलाई मंत्री साधु सिंह धर्मसोत के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की। उन्होंने कहा कि इसके लिए पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता हरपाल चीमा DGP को पत्र भी लिख चुके हैं।
नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें
Leave a Reply