जालंधर : शहर के कपूरथला रोड पर स्थित एक तंग पुल पर वीरवार देर रात करीब 11:30 बजे एक ट्रक पलट गया, जिससे ट्रक में लदी बजरी पूरी सड़क पर फैल गई बजरी के सड़क पर फैल जाने से आवागमन करीब 3 घंटे तक बाधित रहा। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद सड़क को खाली कराकर आवागमन दोबारा चालू करवाया।
सूत्रों की जानकारी के मुताबिक इस दौरान एक पुलिसकर्मी के धक्का मारने से बुजुर्ग ट्रक ड्राइवर और पुलिस वालों के बीच तीखी बहस भी हुई। बाद में पुलिस ने मामले की सूचना दर्ज कर ड्राइवर को छोड़ दिया। हालांकि इस हादसे से इलाके के लोगों में खासा गुस्सा दिखाई दे रहा है। इलाके के लोगों का कहना है कि पुलि संकरी होने के चलते यह अक्सर हादसे होते रहते हैं।
नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें
Leave a Reply