ASI suspended for thrashing Divyang in Jalandhar

जालंधर में दिव्यांग को लात-थप्पड़ से पीटने वाला ASI सस्पेंड


जालंधर : महानगर में खाकी की गुंडागर्दी का बड़ा मामला उजागर हुआ है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पैरों से लाचार 90% दिव्यांग व्यक्ति को बस्ती बावा खेल में तैनात ASI रघुवीर सिंह ने पहले लात मारी। फिर उसके मुंह पर थप्पड़ मारे। इस दौरान दिव्यांग अपने बचाव के लिए खड़ा या वहां से आगे-पीछे भी नहीं हो सका। ASI की यह हरकत वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। जिसके बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत कर दी।

मिली जानकारी के मुताबिक नेशनल SC कमीशन ने पुलिस कमिश्नर को कार्रवाई के आदेश दिए। जिसके बाद ASI रघुवीर सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है।

कबीर विहार के रहने वाले महिंदर कुमार का कहना है कि यह घटना 17 अप्रैल की है। उस दिन सुबह करीब 11 बजे ASI रघुवीर सिंह एक कांस्टेबल व एक और व्यक्ति को लेकर उसकी कबाड़ की दुकान पर आया। आते ही पुलिस वाले ने गाली-गलौज शुरू कर दी। जब महिंदर ने कहा कि उसका भाई सलिंदर दुकान पर नहीं है और जब आएगा तो उसे बता देगा। इस पर ASI ने कहा कि सलिंदर पर केस दर्ज हुआ है। इसके बाद ASI ने कथित रूप से उससे 10 हजार रुपए भी मांगे।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस मामले की शिकायत मिलने पर नेशनल SC कमीशन ने पुलिस कमिश्नर को इस मामले की जांच व कार्रवाई कर रिपोर्ट देने के लिए कहा है। इसके लिए 15 दिन का वक्त दिया गया है।

 

 

source link

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें