रायपुर : छत्तीसगढ़ में आत्महत्या का एक दर्दनाक मामला सामने आया है। जानकारी मिली है यहां एक महिला ने अपनी पांच बेटियों के साथ चलती ट्रेन के सामने कूदकर सुसाइड कर लिया। गुरुवार को पुलिस ने बताया कि महासमुंद जिले में एक महिला ने अपनी पांच बेटियों के साथ आत्महत्या कर ली है। महिला और उसकी बेटियां बीती रात से लापता थीं और गुरुवार सुबह रेलवे ट्रैक पर मिलीं।
पुलिस ने बताया प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, 45 वर्षीय महिला बेमचा गांव की रहने वाली थी और उसका अपने पति से झगड़ा हो गया था। झगड़े के बाद महिला अपनी बेटियों के साथ रेलवे ट्रैक पर पहुंची और यह कदम उठाया। सुबह सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
महासमुंद की अपर अधीक्षक मेघा तेंभुरकर साहू ने कहा, ‘प्रथम दृष्ट्या लगता है कि महिला का अपने पति के साथ झगड़ा हुआ था जिसके बाद उसने अपनी बेटियों के साथ इतना बड़ा कदम उठाया।’ उन्होंने कहा कि अभी तक कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है और मामले की जांच की जा रही है।
नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें