आपके Aadhaar Card का कोई गलत इस्तेमाल तो नहीं कर रहा , घर बैठे ऐसे कर सकते हैं चेक

You are currently viewing आपके Aadhaar Card का कोई गलत इस्तेमाल तो नहीं कर रहा , घर बैठे ऐसे कर सकते हैं चेक
There is no wrong use of your Aadhaar Card, you can check this while sitting at home

नई दिल्ली : आज के वक्त में आधार कार्ड सबसे जरूरी सरकारी डॉक्यूटमेंट बन गया है। नया सिम कार्ड लेने से लेकर नई नौकरी हासिल करने और घर लेने के लिए आधार कार्ड जरूरी होता है। साधारण शब्दों में कहें, तो बिना आधार कार्ड के कुछ भी करना असंभव सा हो गया है। लेकिन आधार कार्ड के ज्यादा उपयोग से इसके गलत इस्तेमाल का खतरा बढ़ गया है। ऐसे में हमेशा चेक करते रहना चाहिए कि आखिर आपके आधार कार्ड कहां-कहां इस्तेमाल किया गया है। अगर आपको महसूस होता है कि कोई आपकी इजाजत के बिना आपके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल कर रहा हैं, तो उसकी तुरंत शिकायत कर देनी चाहिए।

UIDAI आधार कार्ड होल्डर को पिछले 6 माह के वेरिफिकेशन की जानकारी उपलब्ध कराता है। मतलब पिछले 6 माह में आपके आधार कार्ड को कहां और कितनी बार इस्तेमाल किया गया है, इस बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं। इसके जरिए आधार कार्ड होल्ड 50 ऑथेंटिकेशन तक की जानकारी हासिल कर सकता है।

कैसे करें चेक

UIDAI की ऑफिशियल साइट https://resident.uidai.gov.in/ पर क्लिक करें

फिर वेबसाइट के लेफ्ट साइड में ‘My Aadhaar’ का ऑप्शन पर क्लिक करें।

इसके बाद ‘Aadhaar Services’ पर विजिट करना होगा।

फिर Aadhaar Authentication History पर क्लिक करना होगा।

फिर 12 अंको का आधार नंबर और कैप्चा फिल करना होगा।

इसके बाद ऑथेंटिकेशन के लिए ‘Send OTP’ पर क्लिक करना होगा।

ओटीटी के फिल करने के बाद सबमिट बटन क्लिक करना होगा।

इसके बाद आपके आधार कार्ड के इस्तेमाल का रिकॉर्ड आपके सामने होगा।

ऐसे करें शिकायत

अगर आपको महसूस होता है कि किसी ने आपके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल किया है, तो इसकी तुरंत शिकायत दर्ज करानी होगी। टोल फ्री नंबर 1947 पर कॉल या help@uidai.gov.in पर ईमेल करके शिकायत दर्ज करायी जा सकती है। साध ही आप https://resident.uidai.gov.in/file-complaint लिंक पर ऑनलाइन भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

 

 

source link

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें

Close Menu