जालंधर : जालंधर में सतगुरु कबीर महाराज जी के पोस्टर को उतारकर उसकी जगह अकाली नेता कमलजीत भाटिया व एचएस वालिया का पोस्टर लगा दिया गया। इसका पता चलते ही कबीर पंथी भाईचारे में आक्रोश फैल गया। उन्होंने इसे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला बताते हुए नेताओं को फोन कर एतराज जताकर सार्वजनिक माफी मांगने को कहा। हालांकि 2 घंटे तक जब कोई नेता पोस्टर वाली जगह पर नहीं पहुंचे तो भाईचारे ने झंडियां वाला पीर चौक पर ट्रैफिक जाम कर दिया और धरने पर बैठ गए।
इसके बाद अकाली नेता वहां पहुंचे और माफी मांगकर अपना बोर्ड उतरवाया व सतगुरु कबीर महाराज का बोर्ड दोबारा वहां लगाया। अकाली नेता कमलजीत भाटिया ने कहा कि यह फ्लैक्स वाले की गलती है क्योंकि उसने यहां बाेर्ड लगाने के लिए सतगुरु कबीर महाराज जी का बोर्ड उतरवा दिया। उन्होंने कहा कि चाहे किसी ने भी किया हो, लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए था, इसलिए वो कबीर पंथी भाईचारे से माफी मांगते हैं।
नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें
Leave a Reply