नई दिल्ली : अगर आप रसोई गैस के लिए एलपीजी सिलेंडर का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके काम की है। केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने LPG Cylinders यूज करने वालों को एक खास सुविधा दी है। दरअसल, सरकार ने LPG Consumers को यह तय करने की अनुमति देने का फैसला किया गया है कि वे किस डिस्ट्रीब्यूटर से LPG Refill कराना चाहते हैं। उपभोक्ता अपनी तेल विपणन कंपनी (ओएमसी) के उन डिलीवरी डिस्ट्रिब्यूटर में से किसी एक को चुन सकेंगे, जो कि उनके क्षेत्र में एलपीजी का वितरण करता है। यह स्कीम पायलट प्रोजेक्ट के रूप में जल्द शुरू की जाएगी। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के मुताबिक शुरुआत में यह फैसिलिटी चंडीगढ़, कोयम्बटूर, गुड़गावं, पुणे और रांची में उपलब्ध होगी।
LPG Consumers जब पंजीकृत लॉग इन का उपयोग कर मोबाइल ऐप/ ग्राहक पोर्टल के जरिए LPG Cylinder रिफिल की बुकिंग करेंगे तो उन्हें वितरण वितरकों की सूची रेटिंग के साथ दिखेगी। ग्राहक एलपीजी रिफिल डिलीवरी प्राप्त करने के लिए अपने क्षेत्र के लिए लागू सूची में से किसी भी वितरक को चुन सकता है। यह सर्विस न केवल बढ़ी हुई पसंद के माध्यम से ग्राहकों को सशक्त बनाएगी, बल्कि ग्राहकों को सर्वोत्तम श्रेणी की सेवाएं प्रदान करने और उनकी प्रदर्शन रेटिंग में सुधार करने के लिए वितरकों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को भी प्रेरित करेगी।
नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें
Leave a Reply