Two big gangsters of Punjab Jaipal Bhullar and Jaspreet killed in police encounter in Kolkata

पंजाब के दो बड़े गैंगस्टर जयपाल भुल्लर व जसप्रीत कोलकाता में पुलिस मुठभेड़ में ढेर


कोलकाता/लुधियाना : पंजाब में बीते दिनों जगराओं (लुधियाना) में दो एएसआई के कत्ल के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपित और इनामी गैंगस्टर जयपाल भुल्लर और जसप्रीत जस्सी बुधवार को कोलकाता के राजारहाट-न्यूटाउन में एनकाउंटर में ढेर हो गए। एक बहुमंजिली इमारत के फ्लैट में दोनों रह रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार गैंगस्टर जयपाल भुल्लर और जसप्रीत जस्सी को पुलिस ने मार गिराया है। इसमें पंजाब पुलिस और कोलकाता की लोकल एसटीएफ शामिल थी। हालांकि अपराधियों की तरफ से की गई ताबड़तोड़ फायरिंग में कोलकाता पुलिस के एक अधिकारी घायल हुए हैं।

जिक्रयोग है कि जयपाल भुल्लर ‘ए’ कैटगरी का गैंगस्टर था और पंजाब पुलिस पिछले लंबे समय से उसकी तालाश कर रही थी। गैंगस्टर जयपाल भुल्लर और जस्सी पर हथियारों की तस्करी, नशीले पदार्थों की खरीद-फरोख्त समेत कई अन्य गंभीर आरोप भी चल रहे थे। पंजाब पुलिस ने जयपाल पर इनाम भी रखा गया था। इतना ही नहीं इस गैंगस्टर का नाम फाजिल्का के कत्ल कांड में भी सामने आया था।

15 मई को पंजाब के लुधियाना स्थित जगराओं की नई दानामंडी में गैंगस्टरों ने पंजाब पुलिस की टीम पर बड़ा हमला किया था। उन्होंने फायरिंग करके दो असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टरों (एएसआइ) भगवान सिंह और दलविंदरजीत सिंह की हत्या कर दी थी। एक पुलिस कर्मी राजविंदर सिंह की जान बच गई थी। इस मामले में पुलिस ने जयपाल को मुख्य अभियुक्त बनाया था। उसी के बाद से पंजाब पुलिस जयपाल की तलाश में थी।

 

 

source link

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें