Police arrested Punjabi singer Khan Saheb, know what is the reason

पंजाबी गायक खान साहब को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानिए क्या है वजह


फगवाड़ा : बड़ी जानकारी सामने आयी है कि खान साहिब नाम से मशहूर पंजाबी गायक इमरान खान को फगवाड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मामला कोविड नियमों के उल्लंघन का है। हालांकि गायक को बाद में जमानत पर छोड़ दिया गया था।

फगवाड़ा के प्रीत नगर में पंजाबी गायक खान साहिब उर्फ इमरान खान का निवास है। पुलिस के मुताबिक 7/8 जून की मध्यरात्रि को इमरान खान के जन्मदिन पर पंजाब के अलग-अलग शहरों से प्रशंसक बैंड बाजा लेकर उनके घर के आगे पहुंच गए। इसके बाद सभी ने मिलकर वहां हंगामा किया।

जानकारी के अनुसार कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण पंजाब में 15 जून तक कई तरह की पाबंदियां लगी हैं। नाइट कर्फ्यू लागू है। गायक खान साहिब को उनके जन्मदिन के मौके पर प्रशंसकों ने आधी रात को कर्फ्यू के दौरान बैंड बाजे के साथ सरप्राइज दिया था। इस पूरे मामले का वीडियो वायरल होने पर फगवाड़ा पुलिस ने खान साहिब और अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था।

 

 

source link

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें