जालंधर : AAP पंजाब ने कैप्टन सरकार पर अनुसूचित जातियों के दो लाख विद्यार्थियों के वजीफे की राशि हड़पने का आरोप लगाते हुए वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल और सामाजिक भलाई मंत्री साधु सिंह धर्मसोत पर एससी/एसटी एक्ट में मामला दर्ज करने की मांग की है। आप ने पंजाब सरकार को एक सप्ताह के अंदर वजीफे की राशि जारी करने चेतावनी भी दी।
जालंधर में आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता और पंजाब विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा और अन्य ने पत्रकार वार्ता में कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह और कांग्रेस पार्टी ने 2017 के चुनाव दौरान वायदा किया था कि अकाली-भाजपा सरकार की ओर से एससी विद्यार्थियों के वजीफे में किए घोटाले की जांच करवाई जाएगी लेकिन कैप्टन सरकार ने कथित दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।
उन्होंने आरोप लगाया कि सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और कांग्रेसी नेताओं ने सत्ता में आकर एससी विद्यार्थियों के वजीफे की राशि दूसरे कार्यों पर खर्च करके एक बड़ा घोटाला किया है। इस कारण आज पंजाब में दो लाख एससी विद्यार्थियों का जीवन बर्बाद हो चुका है।हरपाल सिंह चीमा ने बताया कि इस घोटाले संबंधी उन्होंने पंजाब के डीजीपी को पत्र लिखकर कैबिनेट मनप्रीत सिंह बादल और साधु सिंह धर्मसोत के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट अधीन मामला दर्ज करने की मांग की है।चीमा ने कहा कि इस मामले में कोई कार्रवाई न होने पर आम आदमी पार्टी कैप्टन सरकार के खिलाफ बड़ा संघर्ष शुरु करेगी।
नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें
Leave a Reply