11-man-arrested-for-cheating-through-investment-in-mobile-app-in-delhi

मोबाइल ऐप के जरिए लाखों लोगों से 150 करोड़ रुपये की ठगी , 11 आरोपित दिल्ली में गिरफ्तार


नई दिल्ली : एक मोबाइल ऐप में इन्वेस्टमेंट के जरिए पैसा दोगुना करने का लालच देने वाले धोखेबाजों को दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने गिरफ्तार किया है। चाइनीज़ ऐप की आड़ में लोगों को करीब 150 करोड़ रुपये का चूना लगाने वाले 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें दो चार्टर्ड अकाउंटेंट भी शामिल हैं। पुलिस के अनुसार यह चीनी ऐप कुछ चीनी नागरिकों की ओर से चलाया जा रहा था, अभी तक इस ऐप के माध्यम से देश भर में 50 लाख लोगों से 150 करोड़ रुपया ठगा जा चुका है।

सूत्रों की जानकारी के अनुसार इस मामले में दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने 11 लोगों को गिरफ्तार किया है, इनके बैंक खाते से कुल 11 करोड़ रुपये सीज किए हैं। जबकि 97 लाख रुपये की नकदी भी बरामद किया गया है। आरोपित इस एप के जरिये लोगों को 15 दिन में पैसा डबल करने का लालच देते थे । यह गूगल के प्ले स्टोर पर मौजूद है।

 

source link

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें